With the Border-Gavaskar trophy a month away, India has updated their squad, adding opener Rohit Sharma while skipper Virat Kohli will be on paternity leave after the first Test at Adelaide. Gill’s chances of playing in the Border-Gavaskar trophy this year are relatively high. With Virat Kohli leaving after the first Test, Gill is expected to fill Kohli’s boots and bat at four for the remainder of the series. While some may say he should’ve already made his Test debut, a Boxing Day debut sounds fitting for the youngster from Punjab.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि विराट कोहली की जगह शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं. ऐसे में पहले टेस्ट मैच में अगर मौका नहीं मिलता है. तो दर्शक शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए जरूर देखेंगे. इसका मतलब ये भी हुआ कि भारत के इस युवा बल्लेबाज को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा. रिपोर्ट्स में ये भी माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ या फिर शुभमन गिल में से किसी एक को एडिलेड टेस्ट में मौका मिल सकता है. ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. दोनों जगह चांसेज है. अब ये टीम मैनेजमेंट और कप्तान पर निर्भर करेगा कि शुभमन गिल को वो अब मौका देना चाहते हैं.
#ShubmanGill #Australia #TeamIndia